BPSC Assistant Section Officer ASO 2025 : पूरी डिटेल्स, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

BPSC Assistant Section Officer ASO 2025

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 41 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (BPSC Assistant Section Officer ASO) 2025 में करियर बनाना चाहते है। यहाँ आपको BPSC भर्ती 2025 से जुड़ी हर जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, चयन प्रक्रिया, और आवेदन प्रक्रिया का स्टेप-बाय-स्टेप सरल भाषा में देने की कोशिश है।

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC Assistant Section Officer सहायक प्रशाखा पदाधिकारी भर्ती 2025 विज्ञापन क्रमांक 37/2025 अधिसूचना का संक्षिप्त जानकारी

BPSC Assistant Section Officer Recruitment 2025 Key Details (मुख्य विवरण)
भर्ती संगठनबिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
पद का नामसहायक प्रशाखा पदाधिकारी (ASO)
रिक्तियाँ41 पद
वेतनमानवेतन स्तर-7 (₹44,900 – ₹1,42,400)
आवेदन मोडऑनलाइन
आवेदन अंतिम तिथि23 जून 2025
आधिकारिक वेबसाइटhttps://bpsc.bihar.gov.in/

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी BPSC Assistant Section Officer Notification 2025

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी 2025 महत्वपूर्ण तिथियाँ Imaportant Dates
आवेदन शुरू29 मई 2025
आवेदन समाप्त23 जून 2025
प्रारंभिक परीक्षा तिथिUpdate Soon
मुख्य परीक्षा तिथिUpdate Soon
एडमिट कार्ड की तिथि:Update Soon
परिणाम की तिथि:Update Soon

Read More: CG Abkari Aarakshak Bharti 2025

Read More: CG ADEO Bharti 2025 के लिए आवेदन

BPSC Assistant Section Officer Eligibility 2025

BPSC Assistant Section Officer Qualification और BPSC ASO 2025 Age Limits
शैक्षणिक योग्यतास्नातक डिग्री (किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से)
आयु सीमा (01-08-2025 )अनारक्षित (पुरुष): 21-37 वर्ष
SC/ST: 21-42 वर्ष
OBC/EBC/Female: 21-40 वर्ष
आयु छूटदिव्यांग: 10 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक: 3 वर्ष + सेवा अवधि

BPSC Assistant Section Officer Vacancy Details 2025

BPSC Assistant Section Officer ASO 2025 Vacancy Details रिक्त पद विवरण
SN.पदों की संख्यामहिला आरक्षण
General1606
SC0903
ST0100
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग EBC0100
आर्थिक रूप से कमजोर EWS0401
BC0903
BC Female0100
Grand Total4113
आवेदन शुल्क Application Fee
General600/-
SC/ ST/ Female:150/- (Only Bihar Applicant)
Divyaang150/-
All Other600/-
How to Apply Online BPSC Assistant Section Officer ASO 2025
1. OTR (One Time Registration) सबसे पहले करना अनिवार्य है।

2. इसके बाद Profile Create करें।

3. फिर New Application Tab में जाकर BPSC Assistant Section
Officer ASO 2025 विज्ञापन चुनें।

4. View > Check Criteria > Submit & Pay Fees पर क्लिक करें।

5. My Account में जाकर आवेदन की स्थिति देखें – जैसे Print, Cancel, Pay Now आदि।
नोट : अगर फॉर्म में कोई गलती हो, तो आवेदन Cancel करके नया फॉर्म भरें और फॉर्म रद्द करने पर फीस वापस नहीं की जाएगी।
BPSC ASO Exam 2025 Useful Important Links
Online ApplyClick Here
Download NotificationBPSC Assistant Section Officer ASO Notification
Download SyllabusBPSC ASO 2025 Syllabus
Official WebsiteClick Here
Image ResizerClick Here
JPG to PDFClick Here

Conclusion

हमने आपको BPSC सहायक प्रशाखा पदाधिकारी Assistant Section Officer ASO 2025 से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन दिनांक, अंतिम तिथि, परीक्षा तिथि, सैलरी, आयु सीमा जैसे अन्य जानकारी देने का प्रयास सरल तरीके और सही देने का प्रयास किया है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले BPSC Assistant Section Officer ASO 2025 की आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर से पढ़े। अगर कोई सुझाव हो तो जरुरु कमेंट करे। धन्यवाद्

R Patel

Hello friends, my name is R Patel, I have been filling online forms for jobs, entrance exams etc. since 2017, which I like. I have a small cyber cafe in which I do all this work. Along with this, I provide information through this blog about how to remove your footprint in this digital age.

Leave a Comment