CG Vyapam Assistant Draftsman Recruitment 2026: CG Vyapam द्वारा जल संसाधन विभाग के अंतर्गत Assistant Draftsman (Civil)सहायक मानचित्रकार (सिविल) के 25 पदों के लिए CG Vyapam Recruitment 2026 का नोटिफिकेशन जारी का दिया गया है। जो उम्मीदवार CG Vyapam Vacancy 2026 WRAD25 के लिए इंतिजार कर रहे थे वे सभी उम्मीदवार 09-01-2026 से CG Vyapam की ऑफिशल वेबसाइट से आवेदन कर सकते है।
अगर इस पद के लिए आप आवेदन कर रहे है तो इस ब्लॉग को आप पूरा पढ़िए इसमें आपको Eligibility, Salary, Exam Date और Selection Process के बारे में विस्तार से बताया गया है।
आवेदन की अंतिम तिथि: 09 जनवरी 2026
CG Vyapam Assistant Draftsman Recruitment 2026 – भर्ती का अवलोकन
विभाग
जल संसाधन विभाग Water Resources Department (WRD)
पद का नाम
Assistant Draftsman (Civil) सहायक मानचित्रकार(सिविल)
परीक्षा का नाम
WRAD25 परीक्षा 2026
कुल पद
Assistant Draftsman (Civil) / सहायक मानचित्रकार(सिविल)
हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण या आर्किटेक्चर में डिप्लोमा उत्तीर्ण या ITI Certificate Surveyor या सिविल इंजीनियरिंग में मानचित्रकारिता (Civil Engineering Drawing)
आयु सीमा
18 वर्ष से 30 वर्ष (01-01-2024) (आयु सीमा में छूट नियमानुसार)
आशा करते है आपने इस जॉब ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा जिसमे Assistant Draftsman (Civil) सहायक मानचित्रकार (सिविल) के भर्ती सुचना CG Vyapam के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से दिया गया है, अंतिम में यही कहना चाहूंगा आज आपके पास समय है सदुपयोग करिये और अपने करियर के सपने को पूरा करिये।