CGPSC SI Sub Inspector, Subedar And Platoon Commander Online 2024-25

cgpsc si

फिर से एक बार आपके लिए सुनहरा मौका मिला है CGPSC SI Sub Inspector, Subedar And Platoon Commander में भर्ती होने का अगर आप इसमें आवेदन करना चाहते है तो 25-12-2024 तक CGPSC SI की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अगर और अधिक जानकारी इस भर्ती के बारे में जानना चाहते है तो इस ब्लॉग पर बने रहिये चलिए पहले महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानते है.

CGPSC SI Sub Inspector, Subedar And Platoon Commander महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरुवात तिथि11-12-2024
ऑनलाइन आवेदन लास्ट तिथि25-12-2024
आवेदन त्रुटी सुधार (बिना शुल्क)26-12-2024 to 27-12-2024
आवेदन त्रुटी सुधार (शुल्क)28-12-2024 to 29-12-2024
रिक्त पद341 post
योग्यताभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक ( पूरी जानकरी निचे दी गई है)
आयु सीमा21 वर्ष से 28 वर्ष ( छुट नियमानुसार)
विभागीय वेबसाइटhttps://psc.cg.gov.in/

Subedar, Sub Inspector And Platoon Commander ऑनलाइन आवेदन

अगर आप Subedar, Sub Inspector और Platoon Commander पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 11-12-2024 से 25-12-2024 तक CGPSC के विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा समय का विशेष ध्यान रखने जिससे आपको आवेदन करने में कोई समस्या न हों.

CGPSC SI आवेदन में त्रुटी सुधार

अगर आपके द्वारा आवेदन करते समय आवेदन में कोई त्रुटी कर दी है तो डरने की कोई बाद नही अब आप आवेदन में हुए त्रुटी को सुधार सकते है बिना शुल्क के साथ त्रुटी सुधार करने की तिथि 26-12-2024 से 27-12-2024 तक है और शुल्क के साथ सुधार करने की तिथि 28-12-2024 to 29-12-2024 तक है टी समय को मद्दे नजर रखते हुए आवेदन में हुए त्रुटी को शुल्क और बिना शुल्क के साथ सुधार सकते है.

Subedar, Sub Inspector & Platoon Commander कितने पदों की भर्ती ?

Subedar, Sub Inspector & Platoon Commander के लिए कुल 341 पदों की भर्ती की जानी है ओ निम्न प्रकार की है –

सूबेदार19 पद
उप निरीक्षक278 पद
उप निरीक्षक (विशेष शाखा)11 पद
प्लाटून कमाण्डर14 पद
उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह)4 पद
उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज)1 पद
उप निरीक्षक (कंप्यूटर)5 पद
उप निरीक्षक (साइबर क्राइम)9 पद
योग341 पद

नोट:- कैटेगरी अनुसार पदों का विवरण अलग-अलग है जिसका पूरा विवरण विभागीय नोटिफिकेशन में दिया गया है इसका लिंक निचे मिल जायेगा।

Subedar, Sub Inspector And Platoon Commander की योग्यता क्या है?

  • Subedar, Sub Inspector &,Sub Inspector (Special Branch) & Platoon Commander के लिए योग्यता भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की आवश्यकता होगी अगर आप यह पात्रता रखते हैं बिना समय गवाए अभी आवेदन कर सकते हैं।
  • Sub Inspector (Angul Chinh), Sub Inspector (Documents in Question) के लिए योग्यता भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित, भौतिक शास्त्र व रसायन शास्त्र विषय में स्नातक की आवश्यकता होगी अगर आप यह पात्रता रखते हैं बिना समय गवाए अभी आवेदन कर सकते हैं।
  • Sub Inspector (Computer) & Sub Inspector (Cyber Crime) के लिए योग्यता भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर एप्लीकेशन (BCA/B.Sc.(कम्प्यूटर) विषय में स्नातक की आवश्यकता होगी अगर आप यह पात्रता रखते हैं बिना समय गवाए अभी आवेदन कर सकते हैं।

Subedar, Sub Inspector And Platoon Commander में आयु सीमा कितनी होगी

CGPSC SI में निकले Subedar, Sub Inspector & Platoon Commander में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष की है, और आयु में छूट CGPSC Sub Inspector भर्ती परीक्षा नियम अनुसार होगी। अगर आप आयु में छूट की पात्रता जानना चाहते हैं तो विभागीय विज्ञापन देखें।

Read More: Army Ordnance Corps AOC Recruitment 2024

Subedar, Sub Inspector And Platoon Commander में फिजिकल की जानकारी

  1. न्यूनतम ऊंचाई (Height) : 168 c.m. पुरुष और 153 c.m. महिला (163 c.m. केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष)
  2. सीना (Chest) : बिना फुलाए 81 c.m. और फुलाने पर 86 c.m. ( बिना फुलाए 81 c.m. और फुलाने पर 86 c.m. केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष)

CGPSC SI महत्वपूर्ण लिंक

विभागीय वेबसाइटClick Here
विभागीय विज्ञापनClick Here
विभागीय विज्ञापन (10-12-2024)Click Here
ऑनलाइन आवेदन लिंकClick Here
एडमिट कार्डClick Here ( Update Soon)
सब्सक्राइब यूट्यूबClick Here
ज्वाइन टेलीग्रामClick Here

आपके सवाल, हमारे जवाब (FAQs)

  1. What is The Last Date of CGPSC SI Registration?

    CGPSC SI Registration Last Date 25-12-2024.

  2. What is The CGPSC SI Last Date for Female?

    CGPSC SI Last Date for Female 25-12-2024.

  3. What is The Age Limit for CGPSC SI?

    CGPSC SI Age Limit is 21 वर्ष से 28 वर्ष (आयु सीमा में छुट नियमानुसार).

  4. What is The CGPSC Prelims Exam Date 2025?

    CGPSC Prelims Exam Date 2025 की जानकारी अभी नहीं दी गयी है इसके लिए आप CGPSC की विभागीय वेबसाइट का नियमितरूप से अवलोकन करते रहें।

  5. What is The CGPSC SI Height?

    CGPSC SI Height 168 c.m. पुरुष और 153 c.m. महिला (163 c.m. केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष)

Leave a Comment