Agniveer Bharti 2025 की तैयारी कैसे करें? | Best Books, Mock Tests, और Latest Updates

Agniveer Bharti 2025

Indian Army Agniveer Bharti 2025 अग्निवीर भर्ती 2025

अगर आपका भी सपना भारतीय सेना (Indian Army ) में शामिल होना है तो वह समय आ चूका है। Indian Army Agniveer Bharti 2025 की आवेदन 12 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है। इस योजना के तहत, उम्मीदवारों को 4 साल की सेवा अवधि के लिए भर्ती किया जाता है, जिसमें ट्रेनिंग, सैलरी, और अन्य लाभ शामिल हैं। अगर आप Agniveer Bharti 2025 के लिए पहले तैयारी कर रहे हैं, तो यह जॉब नोटिफिकेशन ब्लॉग आपके लिए पूरी गाइड है।  हम Best Books, Mock Tests, Syllabus, Latest Updates और तैयारी के टिप्स शेयर करेंगे। 

Agniveer Bharti 2025 Important Dates

Agniveer Bharti Advertisement No 20252025-26
Application Start Date12-03-2025
Application Last Date10-04-2025
Indian Army Agniveer Salary 202530,000 – 40,000 (month)
Age Limit ( 01/10/2024 to 01/04/2008)Min – 17 1/2 years, Max – 21 years(Relaxation Age limit – Us per Indian army role)
Qualification8th/10th/12th pass ( as per job post)
Height (cms)162 cm to 168 cm ( as per job post)
Weight (kg)47.2 kg to 50.8 kg ( as per job post)
Chest (cms)76 cm to 77cm (+5 cm expansion) ( as per job post)
Application Fees 2025250/-
Exam Date 2025June 2025 ke Baad
Admit Card 2025Download for Befor Exam
Official Websitehttps://joinindianarmy.nic.in/

Agniveer Bharti 2025: Eligibility Criteria (योग्यता)

अगर आप तैयारी कर रहें हैं तो पहले यह जानें कि क्या आप अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए पात्रता रखते हैं:  

  1. Age Limit: 17.5 से 21 साल (कुछ कैटेगरी में छूट हो सकती है)।  
  2. Educational Qualification: 8th/10th/12th पास (पोस्ट के अनुसार अलग-अलग)।  
  3. Physical Standards: हाइट, वेट, चेस्ट, और मेडिकल फिटनेस जरूरी।  

Agniveer Bharti 2025 Exam Pattern & Syllabus

Agniveer Selection Process में तीन चरण होते हैं:  

  1. Written Exam: 60 मिनट, 50 प्रश्न (Maths, General Science, Reasoning, General Awareness)।
  2. Physical Fitness Test (PFT): 1.6 km दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद।  
  3. Medical Test: मेडिकल स्टैंडर्ड्स के अनुसार।  

Syllabus Breakdown: 

  • Maths: प्रतिशत, औसत, Geometry।  
  • General Science: फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के बेसिक्स।  
  • Current Affairs: राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय घटनाएं।  

Step-by-Step तैयारी Strategy (How to Prepare Agniveer Bharti 2025)

1. Syllabus और Exam Pattern समझें

सबसे पहले Agniveer Bharti 2025 Syllabus और पैटर्न को ध्यान और डिटेलिंग के साथ पढ़ें। अगर आप Syllabus Download करना चाहते है तो दिए गए लिंक Click Here (CG Only) या Click Here पर क्लिक करने के बाद अपना राज्य या लोकेशन देखे और दाहिने ओर डाउनलोड का लिंक होगा।

2. Time Table बनाएं:  

रोजाना 6-8 घंटे पढ़ाई का टाइम टेबल फॉलो करें और इस बिच हर घंटे 5 मिनट का  ब्रेक ले ताकि दिमाग फ्रेस रहे। 

3. Best Books for Agniveer Bharti 2025

  • Maths: Quickest Mathematics” by Kiran Publications.  
  • General Science:Lucent’s General Science” (हिंदी/इंग्लिश)।  
  • Reasoning:A Modern Approach to Verbal & Non-Verbal Reasoning” by R.S. Aggarwal.  

(नोट : ध्यान दे यह कोई प्रमोशन नहीं है सच मेंयह बुक कबीले तारीफ है।)

4. Mock Tests और Previous Papers

  • Practice Online Mock Tests: SSBCrack, Aglasem जैसी वेबसाइट्स से फ्री टेस्ट दें।
  • Previous Year Papers: पुराने पेपर्स सॉल्व करने से आपको सौर सही तरीके से पैटर्न समझ आयेंगें।

5. Physical Fitness पर ध्यान दें

रोजाना 1.6 km दौड़, पुस -अप्स, और स्टेमिना बिल्ड करें। ताकि Physical Test दिक्कत नहीं आये।

Latest Updates for Agniveer Bharti Avedan 2025

  • Notification Date & Start Date: 10 March 2025।
  • Apply Online: आधिकारिक वेबसाइट (https://joinindianarmy.nic.in) पर।
  • New Changes: इस साल दो पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है।

इंडियन आर्मी अग्नवीर भर्ती 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर जाना है
  • अपने आईडी पासवर्ड से लॉगिन हो जाना है
  • एडमिट कार्ड सेक्शन को सेलेक्ट करना है
  • 2025 में किये गए आवेदन को सेलेक्ट करना है
  • डाउनलोड कर प्रिंट करना है (पासवर्ड आपका रेजिस्टर्ड ईमेल आईडी (small later)

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2025 Affidavit कैसे डाउनलोड करे?

  1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर जाना है
  2. अपने आईडी पासवर्ड से लॉगिन हो जाना है
  3. Affidavit सेक्शन को सेलेक्ट करना है
  4. 2025 में किये गए आवेदन को सेलेक्ट करना है
  5. डाउनलोड कर प्रिंट करना है (पासवर्ड आपका रेजिस्टर्ड ईमेल आईडी (small later)

Conclusion

Indian Army Agniveer Bharti 2025 की तैयारी के लिए सही रणनीति, मेहनत, और अपडेट्स का ज्ञान जरूरी है। Best Books, Mock Tests और Physical Fitness पर फोकस करें। आधिकारिक वेबसाइट को रेगुलर चेक करते रहें ताकि अग्निवीर भर्ती 2025 के नोटिफिकेशन, डेट्स और अपडेट्स मिस न हों या हमारे वेबसाइट Jobjini.com पर भी विजिट करसकते है सभी प्रकार के जॉब नोटिफिकेशन के लिए आशा करते है इस आर्टिकल के माध्यम से आपकी मदद कर पाए होंगें।! जय हिन्द, जय भारत !!

Important FAQs for Agniveer Bharti 2025

  1. Q. Agniveer Bharti 2025 में कितने पद हैं?

    A: हर साल लगभग 25,000-40,000 पदों पर भर्ती होती है।

  2. Q. Agniveer की सैलरी कितनी है?

    A: पहले साल ₹30,000/माह, 4th साल तक ₹40,000/माह। 

  3. Q. क्या Agniveer को पेंशन मिलती है?

    A: नहीं, लेकिन “Seva Nidhi” फंड के रूप में ₹11.71 लाख मिलते हैं।

  4. Q. Agniveer में जाने के लिए कितनी Height चाहिए?

    A: अग्निवीर नोटिफिकेशन 2025 के अनुसार पुरुष के के लिए 162 cm और महिला के लिए 152 होनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षणिक उद्देश्यों (Educational Purposes) के लिए है, आवेदन करने से पहले कृपया इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी विवरणों को सत्यापित कर ही आवेदन या निर्णय ले !! धन्यवाद् !!

R Patel

Hello friends, my name is R Patel, I have been filling online forms for jobs, entrance exams etc. since 2017, which I like. I have a small cyber cafe in which I do all this work. Along with this, I provide information through this blog about how to remove your footprint in this digital age.

Leave a Comment