कहां और कैसे भरें फॉर्म? आबकारी आरक्षक भर्ती ABA25 की Step-by-Step आवेदन प्रक्रिया

आबकारी आरक्षक भर्ती ABA25

जैसे के हमने पहले भी आपको बताया था की आबकारी आयुक्त द्वारा आबकारी आरक्षक ABA25 के लिए 200 रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा छ.ग. व्यापम द्वारा ली जाएगी। अब वह दिन आ गया आबकारी आरक्षक भर्ती ABA25 के लिए आवेदन 04-06-2025 से CG Vyapam में शुरू हो चुकी है। तो चलिए देर नहीं करते है और जानते है की आबकारी आरक्षक भर्ती ABA25 की अंतिम तिथि, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, सिलेबस, परीक्षा पैटन, एडमिट कार्ड आदि के बारे में।

विभाग का नामआबकारी विभाग
पद का नामआबकारी आरक्षक ABA25
कुल पद200 पद
आवेदन तिथि04-06-2025
आवेदन अंतिम तिथि27-06-2025 05:00 PM
त्रुटि सुधार तिथि28-06-2025 to 30-06-2025 05:00 PM
आवेदन मोडऑनलाइन
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा + शारीरिक परीक्षण
एडमिट कार्डUpdate Soon
परीक्षा तिथि27-07-2025
परीक्षा शुल्कSC/ST-200/-, OBC- 250/-, General- 350/-
आयु सीमा18 वर्ष – 30 वर्ष (01-01-2025)
शैक्षणिक योग्यता12 वि पास
अधिकारी वेबसाइटhttps://vyapamcg.cgstate.gov.in/

नोट: इच्छुक उमीदवार आवेदन करने से पहले विभागीय विज्ञापन जरूर पढ़े।


Read More: How to CG Vyapam Profile Registration and Apply Online? Step by Step 2025


सामान्य350/-
SC/ST200/-
OBC250/-

नोट : छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी अगर परीक्षा दिलाता है तो उसका शुल्क उसी बैंक कहते में वापस कर दिया जायेगा जिससे आवेदन करते समय भुगतान किया गया था।

पदों का विवरण

पद का नामआबकारी आरक्षक भर्ती ABA25
सामान्य84
OBC28
SC24
ST64
कुल पद200 पद

आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ द्वारा आबकारी आरक्षक भर्ती ABA25 के लिए आपको न्यूनतम किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वी पास होना चाहिए। तभी आप इस पद के लिए आवेदन कर पाएंगे।

न्यूनतम18 वर्ष
अधिकतम30 वर्ष
छ.ग. निवासी35 वर्ष
छ.ग. निवासी अधिकतम40 वर्ष
नोट: आरक्षित वर्ग को छूट छत्तीसगढ़ शासन के नियमों अनुसार।

आबकारी आरक्षक की वेतन विभागीय विज्ञापन अनुसार 5200-20200 +1900 लेवल 4 का वेतन दिया जायेगा।

आबकारी आरक्षक भर्ती ABA25ऊंचाईसीना
पुरुषसामान्य – 167.5 cm
OBC/SC – 167.5 cm
ST – 165 cm
81 cm (सामान्य स्थिति)
86 cm (फुलाव)
महिला152.4 cm

आबकारी आरक्षक भर्ती ABA25 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न और प्रत्यें प्रश्न के लिए 1 अंक दिए जायेंगे और इस परीक्षा में माइनस मार्किग है, प्रत्येक गलत उत्तर 1/4 है, सभी अंक को निम्न प्रकार से विभाजित किया गया है –

विषयप्रश्न अंक
सामान्य अध्ययन3333
CG का सामान्य ज्ञान3333
अंक गणित77
सामान्य हिंदी77
CG बोली का ज्ञान77
तार्किक व बौद्धिक77
सामान्य अंग्रेजी6
कुल100 प्रश्न100 अंक

अगर आप स्टेप बाय स्टेप CG Vyapam में प्रोफाइल बनाकर छत्तीसगढ़ आबकारी आरक्षक में आवेदन करना चाहते है तो यहाँ Click Here पर क्लिक करे और जाने कैसे CG Vyapam में पंजीकरण करके आवेदन करते है, उसमे आपको वीडियो के माध्यम से भी बताया गया है।

  • छ.ग. व्यापम के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • नए आवेदक पंजीयन करे।
  • उसके बाद आइडी पासवर्ड से लॉगिन करे।
  • बेसिक डिटेल्स डाले कर पेमेंट करे।
  • अपने पास एक प्रिंट जरूर रखे।
  • याद रखे आपका पेमेंट उसी अकाउंट में वापस आएगा जिस अकाउंट से पेमेंट हुआ होगा।

अगर आपको छत्तीसगढ़ आबकारी आरक्षक भर्ती ABA25 का Syllabus PDF में Download करना चाहते है तो 2 तरीके है पहला आपको CG Vyapam के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आपको आबकारी आरक्षक विभाग ABA25 पर क्लिक करना है फिर Syllabus पर Click करना है। और दूसरा यह है की निचे दिए गए लिंक पर Click करे।

  • CG आबकारी आरक्षक Syllabus डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे। Click Here
ऑनलाइन आवेदनClick Here
विभागीय विज्ञापनClick Here
शार्ट विज्ञापनClick Here

आप का स्वागत है दोस्तों तो हमने बहो कोशिश की है की कोई भी गलती न हो और आपको सटीक सरल में सभी जानकारी समझ में आ जाये ताकि आबकारी आरक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन करते समय कोई भी गलती न हो तो यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

Q 1. आबकारी आरक्षक की सैलरी कितनी होती है?

Ans: आबकारी आरक्षक की सैलरी 5200-20200+1900 Leval 4 है।

Q 2. छत्तीसगढ़ आबकारी आरक्षक भर्ती ABA25 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans: छत्तीसगढ़ आबकारी आरक्षक भर्ती ABA25 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27-06-2025 है।

Q 3. आबकारी विभाग में हाइट कितनी होनी चाहिए?

Ans: आबकारी विभाग में पुरुष वर्ग की हाइट सामान्य/OBC/SC के लिए 167.5 cm व ST 165.5 cm और महिला वर्ग के लिए 152.4 cm होनी चाहिए।

Q 4. आबकारी विभाग में भर्ती कब निकलेगी?

Ans: आबकारी विभाग में भर्ती 04-06-2025 को निकल गयी है, आवेदन करने के लिए आपको CG व्यापम के वेबसाइट पर जाना होगा।

Q 5. कैसे छत्तीसगढ़ आबकारी आरक्षक भर्ती सिलेबस pdf में डाउनलोड करे?

Ans: छत्तीसगढ़ आबकारी आरक्षक भर्ती का सिलेबस pdf में डाउनलोड करने के लिए CG व्यापम में विजिट करे या यहाँ क्लिक करे।

R Patel

Hello friends, my name is R Patel, I have been filling online forms for jobs, entrance exams etc. since 2017, which I like. I have a small cyber cafe in which I do all this work. Along with this, I provide information through this blog about how to remove your footprint in this digital age.

Leave a Comment