जाने इस तिथि में होगी CG ADEO Bharti 2025 के लिए आवेदन

CG ADEO Vacancy 2025

CG ADEO Bharti 2025 में होने वाले 200 पदों की भर्ती पर पहले से आपकी तैयारी करनी जरुरी है, अगर आप भी सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो यह जॉब नोटिफिकेशन आपके लिए ही है। CG ADEO Vacancy 2025 के लिए आवेदन 07 अप्रेल 2025 से कर सकते है, CG ADEO 2025 में आवेदन कैसे करे,परीक्षा तिथि, सिलेबस, योग्यता आदि।

Table of Contents

CG ADEO BHARTI 2025 की आवेदन कब से शुरू होगी?

अब आपका इंतिजार ख़तम हुआ छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO25) भर्ती यानि CG ADEO BHARTI 2025 के लिए आवेदन 07 अप्रेल 2025 से शुरू हो गयी है।अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्दी आवेदन कर ले और परीक्षा की तैयारी शुरू कर दे। ताकि अच्छा रिजल्ट आये। अगर इसकी अंतिम तिथि की बात करे तो 02 मई 2025 है, त्रुटि सुधर के लिए तीन दिन का समय दिया गया है जिसकी तिथि 03 मई 2025 से 05 मई 2025 तक हैCG ADEO 2025 में आवेदन करने के लिए व्यापम के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 02 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं है।


CG ADEO 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ: आवेदन और परीक्षा की डेट

आवेदन शुरू07 अप्रेल 2025
आवेदन की अंतिम तिथि02 मई 2025
परीक्षा तिथि15 जून 2025 (संभावित)
एडमिट कार्ड06 जून 2025 में जारी।(संभावित)

CG ADEO भर्ती 2025 में कितनी वैकेंसी हैं? जानें पूरी डिटेल्स

श्रेणीश्रेणीवार पदों का विवरण
पद का नामसहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO25)
सामान्य81
SC23
ST62
OBC27
विकलांग07
कुल200

Read More: अग्निवीर भर्ती 2025


CG ADEO 2025 के लिए योग्यता: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

शैक्षणिक योग्यताकम से कम किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री
आयु सीमा (01-01-2025 के अनुसार)20 वर्ष – 30 वर्ष (आयु में छूट छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार )

नोट :- फुल नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है तो इस वेबसाइट में अपडेट कर दी गयी है हमारे वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।


CG ADEO भर्ती 2025 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

स्टेप 1: सबसे पहले आपको CG व्यापम के अधिकारी वेबसाइट (https://vyapamcg.cgstate.gov.in) पर Register करना होगा।
स्टेप 2: अगर पहले से रजिस्टर है तो प्रोफाइल अपडेट कर लॉगिन करे।
स्टेप 3: CG ADEO Bharti 2025 को सेलेक्ट करे।
स्टेप 4: शैक्षणिक योग्यतानुसार “YES” “NO” पर क्लिक करे।
स्टेप 5: प्रोफाइल की बेसिक जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
स्टेप 6: जानकारी चेक कर सबमिट बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 7: अगर आप CG से बाहर के निवासी है तो 350 का फ़ीस लगेगा।
स्टेप 8: आवेदन को प्रिंट कर हार्ड कॉपी को अपने पास रखे।

  • ADEO25 ऑनलाइन प्रोफाइल रजिस्ट्रेश (पंजीयन) करने की विधि को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे.
  • ADEO25 ऑनलाइन आवेदन करने की विधि को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे.

CG ADEO की सैलरी और भत्ते 2025: वेतनमान और लाभ

वेतनमानलेवल – 6
ग्रेड वेतन2400
अतिरिक्त लाभछत्तीसगढ़ शासन द्वारा DA, HRA, मेडिकल सुविधा।

नोट :- फुल नोटिफिकेशन आने के बाद सटीक जानकारी दी जाएगी यह जानकारी शार्ट नोटिफिकेशन में दिया गया है।


CG ADEO 2025 चयन प्रक्रिया: परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन

  • चरण 1: लिखित परीक्षा।  
  • चरण 2: मेरिट लिस्ट के बाद डॉक्यूमेंट चेक। 

CG ADEO परीक्षा 2025 की तैयारी के टिप्स: बेस्ट बुक्स और मॉक टेस्ट

  • टिप 1: पिछले साल के पेपर सॉल्व करें।
  • टिप 2: छत्तीसगढ़ GK की बुक पढ़ें।
  • टिप 3: सुबह टाइम नई टॉपिक को पढ़ने की कोशिश करे।
  • टिप 4 : शाम टाइम रिवीजन करे।
  • टिप 5: डेली अख़बार पड़ते रहे।
  • टिप 6: मॉक टेस्ट देते रहे आपकी प्रतिभा का पता चले।

CG ADEO Bharti 2025 की सलेबस कैसे डाउनलोड करे ?

अगर आप CG ADEO Bharti 2025 Syllabus डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ CG Vyapam की ऑफिसियल लिंक दिया गया है यहाँ क्लीक करे.


निष्कर्ष (Conclusion)

हमारे सभी भाइयो बहनों और मित्रो इस लेख में हमने ज्यादा से ज्यादा जानकारी सरल भाषा और सटीक रूप में देने की कोशिश की है हमने बात की CG ADEO Bharti 2025 के लिए आवेदन 07 अप्रेल 2025 से शुरू हो गयी है। परीक्षा तिथि, योग्यता,वेतनमान , सभी पदों के बारे में विस्तार से बात की है, और अंत में यही कहना चाहूंगा की अपना लक्ष्य न भूले और अगर आपके पास समय है तो सिर्फ एक ही क्षेत्र पर फोकस रहे ताकि आपकी सरकारी नौकरी तमन्ना पूरी हो सके।


CG ADEO Bharti 2025 से जुड़े FAQs

  1. Q. CG ADEO Vacancy 2025 में आवेदन कब से कर सकते हैं?

    Ans. CG ADEO Vacancy 2025 में आवेदन 07 अप्रेल 2025 से शुरू हो गयी है।

  2. Q. एग्जाम सेंटर कहाँ होगा?

    Ans. छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में।

  3. Q. CG ADEO भर्ती 2025 की परीक्षा कब होगी?

    Ans. CG ADEO 2025 की परीक्षा 15 जून 2025 को होगा।

  4. Q. CG ADEO में कितनी पद रिक्त हैं?

    Ans. 200 पदों के लिए CG ADEO की भर्ती की जाएगी।

Leave a Comment