छत्तीसगढ़ CIVIL JUDGE EXAM 2024 व्यवहार न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) से जुडी सभी जानकारी यहाँ मिलेंगी

CIVIL JUDGE EXAM 2024

CGPSC द्वारा 02/2024 दिनांक 23/12/2024 को व्यवहार न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) CG CIVIL JUDGE EXAM 2024 भर्ती के लिए 57 पदों की विज्ञापन जारी की है। 26/12/2024 से इसमें आप आवेदन कर सकते है इसकी अंतिम तिथि 24/01/2025 है अगर आप इस पद के योग्यता,आयु सीमा, त्रुटि सुधार, वेतन आदि की जानकारी निचे दी गयी है आप जरूर से पूरी ब्लॉग पढ़े।

CG CIVIL JUDGE EXAM 2024 महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरुवात तिथि26-12-2024
ऑनलाइन आवेदन लास्ट तिथि24-01-2025
आवेदन त्रुटी सुधार (बिना शुल्क)25-01-2025 to 27-01-2025
आवेदन त्रुटी सुधार (शुल्क)28-01-2025 to 30-01-2025
रिक्त पद57 post
योग्यताभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Bachelor of Laws विषय में स्नातक ( पूरी जानकरी निचे दी गई है)
आयु सीमा21 वर्ष से 35 वर्ष ( छुट नियमानुसार)
विभागीय वेबसाइटhttps://psc.cg.gov.in/

छत्तीसगढ़ CIVIL JUDGE EXAM 2024 में आवेदन कैसे करे?

  1. सबसे पहले आपको https://psc.cg.gov.in पर आना है।
  2. निचे आपको CG CIVIL JUDGE (JUNIOR DIVISION) EXAM 2024 पर क्लिक करना है।
  3. उसके बाद क्लिक CLICK HERE TO APPLY ONLINE APPLICATION OF CG CIVIL JUDGE EXAM 2024 पर जाये।
  4. अगर आप पहले से रजिस्टर कर चुके हैं तो लॉगिन पर क्लिक करे अन्यथा सभी जानकारी को भर कर रजिस्ट्रेशन करे।
  5. लॉगिन हो जाने के बाद आपको CG CIVIL JUDGE EXAM 2024 पर क्लिक करना होगा।
  6. सभी जानकारी को भरने के पश्चात एक सभी जानकारी को सत्यापित करना है फिर पेमेंट कर प्रिंट अपने पास सम्हाल कर रखें।

नोट :- अगर ऑनलाइन आवेदन में समस्या आ रही है तो Click Here पर क्लिक करे यहाँ पर इमेज के साथ आपको समझाया गया है अगर आप वीडियो के जरिये समझना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे।

CG CIVIL JUDGE EXAM 2024 में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

छत्तीसगढ़ CIVIL JUDGE EXAM 2024 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 24/01/2025 तक है अगर आप इस पद के लिए अहर्ता रखते हैं तो अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ CIVIL JUDGE EXAM 2024 आवेदन में त्रुटी सुधार करने की अंतिम तिथि क्या है?

अगर आपसे छत्तीसगढ़ CIVIL JUDGE EXAM 2024 में आवेदन करते समय कोई त्रुटि हो गयी होगी तो परेशान न हो आवेदन में 25/01/2025 से 27/01/2025 तक है इस बीच आवेदन में हुए किसी भी त्रुटि को सुधार सकते हैं वो भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के साथ। अगर त्रुटि सुधार के बाद भी आवेदन में त्रुटि हो गयी है तो इसका भी समाधान है, लेकिन इसके लिए आपको 28/01/2025 से 30/01/2025 तक 500/- शुल्क के साथ त्रुटि सुधार करने का मौका मिलेगा।

कितने पदों की भर्ती ?

छत्तीसगढ़ CIVIL JUDGE EXAM 2024 व्यवहार न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) पद के लिए कुल 57 पदों की भर्ती की जानी है ओ निम्न प्रकार की है –

व्यवहार न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी)
General24 पद
SC7 पद
ST18 पद
OBC8 पद
योग57 पद

नोट:- कैटेगरी अनुसार पदों का विवरण अलग-अलग है जिसका पूरा विवरण विभागीय नोटिफिकेशन में दिया गया है इसका लिंक निचे मिल जायेगा।

CG CIVIL JUDGE EXAM 2024 व्यवहार न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) पद के लिए शैक्षिणिक योग्यता क्या है?

छत्तीसगढ़ CIVIL JUDGE EXAM 2024 व्यवहार न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) पद के लिए शैक्षिणिक योग्यता भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Bachelor of Laws विषय में स्नातक के साथ साथ अधिवक्ता अधिनियम के तहत एक अधिवक्ता के रूप में नामांकित होना चाहिए।

छत्तीसगढ़ CIVIL JUDGE EXAM 2024 में आयु सीमा क्या है?

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष। (01-01-2025 अनुसार)
  • अधिकतम आयु: 35 वर्ष।

आयु में छूट:

  • SC/ST/OBC: 5 वर्ष
  • CG Ex Ser. : 03 वर्ष
  • FEMALE: 10 वर्ष

Read More: Army Ordnance Corps AOC Recruitment 2024

CG CIVIL JUDGE EXAM 2024 में आवेदन शुक्ल क्या है?

CG स्थानीय निवासीनिशुल्क ( पोर्टल+GST शुल्क देय)
CG से बाहर निवासी400/- ( पोर्टल+GST शुल्क देय)

छ.ग. व्यवहार न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) की वेतन क्या है?

छ.ग. व्यवहार न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) की वेतन 77,840-1,36,520 लेवल-J-1 तक वेतन मिलेगा इसके आलावा राज्य शासन द्वारा समय समय पर आदेशानुसार महंगाई और अन्य भत्ते दिए जायेंगे।

महत्वपूर्ण लिंक

विभागीय वेबसाइटClick Here
विभागीय विज्ञापनClick Here
ऑनलाइन आवेदन लिंकClick Here
एडमिट कार्डClick Here ( Update Soon)
सब्सक्राइब यूट्यूबClick Here
ज्वाइन टेलीग्रामClick Here

निष्कर्ष

छ.ग. व्यवहार न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) 2024 पद के लिए आवेदन करना, योग्यता, महत्वपूर्ण तिथियां, आयु सीमा आदि सभी का जानकारी देने का प्रयास किया है हमें आशा है की आपको सभी जानकारी आसानी से समझ आ गया होगा अगर अभी भी आपको कुछ डॉउट है तो कमेंट जरूर करे धन्यवाद्

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षणिक उद्देश्यों (Educational Purposes) के लिए है, आवेदन करने से पहले कृपया CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी विवरणों को सत्यापित करें।

Leave a Comment