CG Vyapam Grameen Swasthy Sanyojak Bharti 2025|HGMF25|200 पदों पर हो भर्ती

CG Vyapam Grameen Swasthy Sanyojak Bharti 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) के माध्यम से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में जिला स्तरीय ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष (Health Worker) एवं महिला (Auxiliary Nurse & Midwives) के 200 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की परीक्षा अब 12 सितम्बर 2025 से CG Vyapam के विभबगिया वेबसाइट से डालना शुरू हो चूका है अगर आप ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक बनाना चाहते है तो आज इस पद के लिए आवेदन कर सकते है।

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पद के लिए आवेदन करने से पहले इस ब्लॉग को अच्छे से पढ़ ले ताकि कोई भी समस्या न आये।

आवेदन की अंतिम तिथि: 03 अक्टूबर 2025

CG Vyapam Grameen Swasthy Sanyojak Bharti Short Information 2025

पद नाम ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं महिला
विभागलोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
कुल पद200 पद
स्थानछत्तीसगढ़
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नियुक्तिअस्थाई ( 03 वर्ष की परिवीक्षा)

छत्तीसगढ़ जिला स्तरीय ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं महिला Important Dates 2025

EventDate
आवेदन प्रारंभ तिथि12-09-2025 बुधवार
आवेदन अंतिम तिथि03-10-2025 शुक्रवार
⭕आवेदन त्रुटि सुधार04-10-2025 to 06-10-2025
एडमिट कार्ड जारी03-11-2025 सोमवार
लिखित परीक्षा तिथि09-11-2025 रविवार (संभावित)
⭕ लिखित परीक्षा समयसुबह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए –

CG Gram Panchayat Sachiv Vacancy 2025
CG Anurekhak Bharti 2025

CG Vyapam Rural Health Coordinator Male and Rural Health Coordinator Female Eligibility 2025

CG Vyapam Grameen Swasthy Sanyojak Bharti योग्यता
पुरुष1. जीव विज्ञानं विषय में 12 वीं पास

2. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से बहुउद्देशीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण में 1वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष प्रशिक्षण

3. छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल में पंजीकृत होना चाहिये।
महिला1. 12 वीं पास

2. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का 18 या 24 माह का प्रशिक्षण उत्तीर्ण।

3. छत्तीसगढ़ नर्सिंग कौंसिल से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में पंजीयन होना चाहिए।
आयु सीमा18 वर्ष से 35 वर्ष (01-01-2025)
(आयु सीमा में छूट नियमानुसार)

CG Vyapam Grameen Swasthy Sanyojak Bharti पुरुष एवं महिला आवेदन शुल्क 2025

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं महिलाGeneral350/-
OBC250/-
ST/SC/Divyang200/-

Note: अगर आप परीक्षा दिलाते हैं तो आपका शुल्क जिस खाते से पेमेंट किये हो उसी खाते में रिफंड किया जायेगा।

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं महिला Pay Scale & Benefits 2025

Basic Pay LevalLeval – 5

CG Vyapam Grameen Swasthy Sanyojak Bharti पद विवरण

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष महिला
General1919
SC33
ST6868
OBC1010
टोटल100 पद100 पद

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं महिला परीक्षा पैटर्न 2025

विवरण जानकारी
परीक्षा प्रकारवस्तुनिष्ठ (Objective Type)
कुल प्रश्नों की संख्या100 प्रश्न
प्रत्येक प्रश्न के अंक1 अंक
कुल अंक100 अंक
समय सीमा2 घंटे
ऋणात्मक मूल्यांकनऋणात्मक है (प्रत्येक 4 गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जायेगा)

CG Vyapam Rural Health Coordinator Male and Rural Health Coordinator Female Syllabus 2025

CG Health Worker Male Syllabus HGMF25

15 अंकUnit 1- Basic health Sciences
15 अंकUnit 2- Principles of public health
20 अंकUnit 3- Primary health care & National health programs.
20 अंकUnit 4 –Maternal & Child health
15 अंकUnit 5- Health information, Education & Communication
15 अंकUnit 6- Basic Medical Care

CG Vyapam Grameen Swasthy Sanyojak Bharti Male Syllabus HGMF25 का पूरा सिलेबस डाउनलोड या देखना चाहते है यहाँ क्लिक करे Click Here ताकि आप सही दिशा और समय में तयारी पूरा कर सके।

CG Auxiliary Nurse & Midwives Female Syllabus HGMF25

20 अंकUnit 1- Community Health Nursing
15 अंकUnit 2- Health promotion
20 अंकUnit 3- Primary Health Care(Prevention of Disease& Restoration of Health)
15 अंकUnit 4- Child Health Nursing
15 अंकUnit 5- Midwifery
15 अंकUnit 6- Health Centre Management

CG Vyapam Grameen Swasthy Sanyojak Bharti Female Syllabus HGMF25 का पूरा सिलेबस डाउनलोड या देखना चाहते है यहाँ क्लिक करे Click Here ताकि समय रहते अच्छे से भर्ती परीक्षा की तयारी कर सके।

छत्तीसगढ़ जिला स्तरीय ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं महिला Selection Process 2025

StageDetails
1छ.ग. व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा
2मेरिट सूचि
3पुलिस वेरिफिकेशन
4डॉक्युमनेट वेरिफिकेशन

छत्तीसगढ़ जिला स्तरीय ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं महिला Application Process 2025

StepsOnline Apply Rural Health Coordinator Male and Female Recruitment 2025
Step 1CG Vyapam में अपना प्रोफाइल बनाना है अगर बना लिया है तो ID पासवर्ड से लॉगिन करे। अगर प्रोफाइल बनाना सीखना है तो यहाँ क्लिक करे
Step 2आपको CG Vyapam की ऑफिसियल वेबसाइट https://vyapamprofile.cgstate.gov.in/online/ पर जाना है
Step 3ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं महिला HGMF25 पर क्लिक करे और सभी जानकारी को ध्यान से भरे।
Step 4अब आपको पेमेंट करना है ( Credit Card, Debit Card, Net banking, UPI)
Step 5पेमेंट करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन का प्रिंट आउट जरूर रखले।
CG Vyapam Rural Health Coordinator Male and Rural Health Coordinator Female
Image By: CG Vyapam

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष (Health Worker) एवं महिला (Auxiliary Nurse & Midwives) महत्वपूर्ण भर्ती जानकरी

आवश्यक दस्तावेज

  • 10 वी और 12 वी मार्कसीट।
  • बहुउद्देशीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (पुरुष) और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का 18 माह /24 माह प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • CG पैरामेडिकल कौंसिल (पुरुष ) व नर्सिंग कौंसिल (महिला) में जीवित पंजीयन।
  • जाति, निवास, आधार कार्ड।

नियम व शर्ते

  • केवल छत्तीसगढ़ निवासियों के लिए।
  • सभी प्रमाण पत्र आवेदन की अंतिम तिथि या उससे पहले जारी होने चाहिए।
  • चयन व्यापम से प्राप्त अंक सूची व मेरिट के आधार पर होगा।
  • छ.ग. पैरामेडिकल कौंसिल (पुरुष ) व नर्सिंग कौंसिल (महिला) में जीवित पंजीयन अनिवार्य।
  • चयनित आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन नियुक्ति के समय किया जाएगा।
  • प्रतीक्षा सूची मूल चयन सूची जारी होने के 1 वर्ष तक वैध होगी।
  • नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी तथा 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर की जाएगी।
  • नियुक्ति आदेश मिलने के बाद समय पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर नियुक्ति स्वतः निरस्त हो जाएगी।
  • चयनित उम्मीदवारों का पुलिस वेरिफिकेशनस्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य।

छत्तीसगढ़ जिला स्तरीय ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं महिला Contact / Helpline

Emailhelpdesk.cgvyapam@gmail.com
Landline0771-2972780
AddressChhattisgarh Professional Examination Board Raipur
Vyapam Bhavan, North Block, Sector- 19
ATAL NAGAR (C.G.) 492001
Websitehttps://vyapamcg.cgstate.gov.in/

छत्तीसगढ़ जिला स्तरीय ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं महिला Important Links

EventDate
Apply OnlineClick Here
Download Notificationग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष Click Here
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला Click Here
Official WebsiteClick Here
Admit CardUpdate Soon
ResultsUpdate Soon
Model AnswersUpdate Soon

Conclusion

छत्तीसगढ़ में जिला स्तरीय ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष (Health Worker) एवं महिला (Auxiliary Nurse & Midwives) के 200 रिक्त पदों की भर्ती की जानकारी आसान भाषा में देने का प्रयास किया हु औरअंतिम में यही कहना चाहूंगा दोस्तों इस वर्ष छत्तीसगढ़ में एक से बड़कर एक सरकारी नौकरी निकल रही है और आने वाले समय में भी और भी अन्य सीधी भर्ती भी निकलने वाली है।

इसलिए आप हमारी jobjini वेबसाइट का नाम याद रख ले या फिर बुकमार्क करके रख ले ताकि आसानी से आपको सभी जानकारी मिल सकते। साथ ही एक बात और कहना चाहूंगा दोस्तों इस जानकारी में कोई भी त्रुटि या कोई जानकारी और जोड़ना है तो कमेंट जरूर करे या हमसे सम्पर्क Contact Us के माध्यम से भी कर सकते है।

R Patel

Hello friends, my name is R Patel, I have been filling online forms for jobs, entrance exams etc. since 2017, which I like. I have a small cyber cafe in which I do all this work. Along with this, I provide information through this blog about how to remove your footprint in this digital age.

Leave a Comment