CG Vyapam Junior Judicial Assistant Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर ने जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट एवं जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (कम्प्यूटर) की 133 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक सुचना छत्तीसगढ़ व्यापम के माधयम से 31-10-2025 को जारी कर दिया है।
इस भर्ती से संबंधित सभी जरूरी जानकारी — जैसे आवेदन तिथि, पात्रता, शुल्क, एडमिट कार्ड, सिलेबस और परीक्षा पैटर्न इस ब्लॉग के माध्यम से सभी जरुरी जानकारी विस्तार से बताई गई है।
CG Vyapam Junior Judicial Assistant Bharti पद विवरण
JJA
पद विवरण
General
46 पद (21 महिला)
SC
25 पद (07 महिला)
ST
31 पद (09 महिला)
OBC
22 पद (06 महिला)
टोटल
124 पद
नोट:- 124 पदों में से 11 पद दिव्यांगों के लिए रिजर्व है।
CG Vyapam Junior Judicial Assistant Computer Bharti पद विवरण
JJA Computer
पद विवरण
General
05 पद (01 महिला)
SC
01 पद
ST
02 पद
OBC
01 पद
टोटल
09 पद
छत्तीसगढ़ जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट एवं जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (कम्प्यूटर) HJJA25 चयन प्रक्रिया Selection Process
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर द्वारा आयोजित जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट एवं जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (कम्प्यूटर) भर्ती परीक्षा की चयन प्रक्रिया दो चरणों (Phase) में पूरी की जाएगी।
CG Vyapam Junior Judicial Assistant & Computer HJJA25 Bharti Syllabus 2025 का पूरा सिलेबस देखना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे Click Here ताकि आप सही दिशा और समय में तयारी पूरा कर सके।
JJA & JJA Computer HJJA25 Selection Process 2025 Short List
Stage
Details
1
छ.ग. व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा
2
कौशल परीक्षा
3
मेरिट सूचि
4
डॉक्युमनेट वेरिफिकेशन
5
अंतिम चयन
Junior Judicial Assistant Online Application Process 2025
CG Vyapam Junior Judicial Assistant Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की Junior Judicial Assistant और Junior Judicial Assistant Computer भर्ती 2025 न्यायिक क्षेत्र में करियर बनाने का आप लोगो के लिए बढ़िया मौका है। कुल 133 पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा के जरिए होगा। अंतिम चयन सिर्फ कौशल परीक्षा के अंकों पर आधारित रहेगा, इसलिए उम्मीदवारों को अपनी टाइपिंग गति और शुद्धता पर खास ध्यान देना चाहिए।
R Patel
Hello friends, my name is R Patel, I have been filling online forms for jobs, entrance exams etc. since 2017, which I like. I have a small cyber cafe in which I do all this work. Along with this, I provide information through this blog about how to remove your footprint in this digital age.