CG Vyapam Sub Engineer Recruitment Exam PWSE25: Full Details in Single Page

May 19, 2025 by R Patel

cg vyapam Sub Engineer

Job Post Name: लोक निर्माण विभाग, नवा रायपुर के अंतर्गत उप अभियंता (सिविल ) और उप अभियंता (विघुत/यांत्रिक) पदों पर भर्ती PWSE25

Post Date & Update: 09-05-2025

Short Information: लोक निर्माण विभाग द्वारा 113 पदों पर उप अभियंता (सिविल ) और उप अभियंता (विघुत/यांत्रिक) भर्ती की परीक्षा के लिए आवेदन 09-05-2025 से CG Vyapam के द्वारा लेना शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार CG Vyapam Sub Engineer Recruitment Exam PWSE25 पदों के लिए 02-06-2025 तक आवेदन कर सकता है। #cgvyapam, #cg_govt_jobs, #Sarkari_Job

CG Vyapam लोक निर्माण विभाग, नवा रायपुर के अंतर्गत उप अभियंता (सिविल ) और उप अभियंता (विघुत/यांत्रिक) पदों पर भर्ती PWSE25

Important Dates
Application Start:09-05-2025
Application Last Date:02-06-2025 (05:00 PM)
Correction Last Date:03-06-2025 to 05-06-2025
Exam Date:13-07-2025
Admit Card Date:07-07-2025
Admit Card Available (New)Click Here
Result Date:Update Soon

Read More: CG Abkari Aarakshak Bharti 2025

Read More: CG ADEO Bharti 2025 के लिए आवेदन

नौकरी पोस्ट विवरण Job Post Details
Sub Engineer (Civil)Sub Engi. (Ele./Mech.)
General387
SC122
ST255
OBC112
Total (सामान्य रिक्तियां)86 (6 दिव्यांग)16 (1 दिव्यांग)
Total (विकलांग रिक्तियां)10 दिव्यांग1 दिव्यांग
Grand Total9617

CG Vyapam PWSE25 Syllbus Sub Eng. Civil Download

Redirecting in 31 seconds…

CG Vyapam PWSE25 Syllbus Sub Eng. Ele./Mech Download

Redirecting in 31 seconds...
शैक्षणिक योग्यता Educational Qualification
Sub Engineer (Civil)राज्य शासन से किसी भी मान्यता प्राप्त संसथान से तीन वर्ष का सिविल डिप्लोमा या समकक्ष इंजीनियरिंग पास होना चाहिए।
Sub Engi. (Ele./Mech.)राज्य शासन से किसी भी मान्यता प्राप्त संसथान से तीन वर्ष का इलेक्ट्रिकल व मेकेनिकल में डिप्लोमा या समकक्ष इंजीनियरिंग पास होना चाहिए।

CG Vyapam उप अभियंता (सिविल ) और उप अभियंता (विघुत/यांत्रिक) की एडमिट कार्ड PWSE25 जारी

जैसे की आपको पता है CG Vyapam उप अभियंता (सिविल ) और उप अभियंता (विघुत/यांत्रिक) की परीक्षा 13-07-2025 दिन रविवार को फाइनल कर दी गयी है और साथ ही साथ 07-07-2025 से एडमिट कार्ड भी जारी कर दी गयी है। PSWE25 के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना है निचे उसका प्रोसेस दिया गया है।

PSWE25 के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे (How to download admit card for PSWE25)

Method 1 - सबसे पहले आपको cg vyapam के ऑफिसियल वेबसाइट https://vyapamprofile.cgstate.gov.in/ पर जाना है,
उसके बाद एडमिट कार्ड सेक्शन में क्लिक करे वहां पर PSWE25 के राइट साइड में डाउनलोड लिंक मिलेगा उसे डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।

Method 2 - CG Vyapam एक और माध्यम देता है एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का जिसमे आपको PSWE25 का एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि डालना होता हैं। उसके बाद आप अपना PSWE25 के एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। Click Here

आवेदन शुल्क Application Fee
General:350/-
OBC:250/-
SC/ ST:200/-
नोट: अगर आवेदक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी है और परीक्षा में उपस्थित हुए हैं तो परीक्षा परिणाम आने के बाद जिस बैंक खाते से शुल्क भुगतान किया है उसमे वापस कर दिया जायेगा।
आयु सीमा Age Limits
Minimum Age20 वर्ष (01-01-2025 के अनुसार)
Maximum35 वर्ष
नोट: आयु में छूट की अधिक जानकारी के लिए व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे।
नौकरी पोस्ट वेतन विवरण Job Post Salary Details 2025
Sub Engineer (Civil)35400-112400 (8 वा लेवल)
Sub Engi. (Ele./Mech.)35400-112400 (8 वा लेवल)
How to Apply Online Sub Engineer (Civil) & Sub Engi. (Ele./Mech.)
1. सबसे पहले cg vyapam के वेबसाइट पर जाइये।
2. उसके बाद प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करिये।
3. अगर पहले से पंजीकृत हैं तो पुराने id password से लॉगिन करिये।
4. उसके बाद आप PWSE25 पर क्लिक करिये।
5. फिर अपना एग्जाम सेंटर और शैक्षणिक जानकारी भरकर एक बार रीचेक जरूर करले।
6. उसके बाद पेमेंट कर दीजिये।
नोट : सबमिट करने से पहले आवेदन चेक कर ले फिर पेमेंट करे और प्रिंट लेना न भूले।
Useful Important Links
Online ApplyClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Image ResizerClick Here
JPG to PDFClick Here

Conclusion

हमने आपको Cg vyapam sub engineer से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन दिनांक, अंतिम तिथि, परीक्षा तिथि, सैलरी, आयु सीमा, और भी अन्य जानकारी देने का प्रयास किये है अगर आपको लगता है कुछ जानकारी मिसिंग है लगता है निचे कमेंट में जरूर से बताइयेगा। अंतिम में हम आपसे यही कहना चाहते है अगर आप लगन और सही स्टेप से आगे बढेंगे तो आपको कोई नहीं रोक सकता। तो चलिए मिलते है एक और अच्छी जॉब नोटिफिकेशन के साथ। धन्यवाद्

FAQs for Cg vyapam sub engineer PWSE25

Cg vyapam sub engineer civil and sub engineer salary?

Cg vyapam sub engineer civil and sub engineer की सैलरी 35400-112400 (8 वा लेवल) है।

Cg Vyapam Sub Engineer Syllabus PDF download?

Cg Vyapam Sub Engineer Syllabus PDF download करने के लिए यहाँ क्लिक करे।

Cg vyapam sub engineer civil and sub engineer exam date?

Cg vyapam sub engineer civil and sub engineer exam date 13-07-2025 संभावित है।

Cg vyapam sub engineer PWSE25 Tags

Cg vyapam sub engineer civil and sub engineer syllabus
Cg vyapam sub engineer civil and sub engineer chhattisgarh
CG Vyapam Sub Engineer Syllabus
CG Sub Engineer Salary
CG PWD Sub Engineer Recruitment

R Patel

Hello friends, my name is R Patel, I have been filling online forms for jobs, entrance exams etc. since 2017, which I like. I have a small cyber cafe in which I do all this work. Along with this, I provide information through this blog about how to remove your footprint in this digital age.

Leave a Comment