ITBP Motor Mechanic Recruitment 2024 में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के कुल 51 पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें आप भी आवेदन कर सकते हैं यह एक सरकारी नौकरी और स्थाई नियुक्ति है हमने आपके लिए आसान भाषा और तरीके से इस लेख के माध्यम से भर्ती की पूरी जानकारी, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और अन्य सभी जरूरी विवरण देने की कोशिश की है हमें आशा है की आपके लिए यह जानकारी सहयोग करेगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
प्रक्रिया
तिथि
आवेदन की शुरुआत
24 अगस्त 2024
आवेदन की अंतिम तिथि
22 जनवरी 2025
परीक्षा की संभावित तिथि
जल्द अधिसूचित होगी
पदों का विवरण
पद का नाम
पदों की संख्या
हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक)
7
कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक)
44
कुल पद
51
वेतनमान (Pay Scale)
पद का नाम
वेतनमान (₹)
हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक)
25,500 से 81,700 प्रति माह
कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक)
21,700 से 69,100 प्रति माह
पात्रता मानदंड
आयु सीमा (22/01/2025 के अनुसार)
श्रेणी
आयु सीमा
न्यूनतम आयु
18 वर्ष
अधिकतम आयु
25 वर्ष
जन्म तिथि सीमा
23/01/2000 से 22/01/2007 के बीच
आयु में छूट:
श्रेणी
छूट
SC/ST
5 वर्ष
OBC
3 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक (सामान्य)
3 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक (OBC)
6 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक (SC/ST)
8 वर्ष
शैक्षिक योग्यता
पद का नाम
शैक्षिक योग्यता
हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक)
(a) मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण। (b) मोटर मैकेनिक में ITI और 3 वर्षों का व्यावहारिक अनुभव या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा।
कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक)
(a) मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास। (b) संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट या 3 वर्षों का अनुभव।
ITBP Motor Mechanic Recruitment 2024 में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों की 51 वैकेंसी निकली है हमने ITBP के जारी विज्ञापन से ही इस जॉब के बारे में विस्तार से आपको समझने की कोशिश की है अगर इसमें आप आवेदन करना चाहते हैं तो जरूर अप्लाई करे लेकिन अप्लाई करने से पहले बस आप एक बार जितना भी हमने आपको जानकारी दी है आप ITBP के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी जानकारी को सत्यापित करना है उसके बाद ही कोई भी निर्णय लें।
नोट: अगर आपको कही भी जानकारी में कमी लगती है तो या और किसी जानकारी को ऐड करना है तो कमेंट में जरूर बताये। धन्यवाद्
आपके सवाल, हमारे जवाब (FAQs)
ITBP Motor Mechanic Recruitment 2024 के लिए आवेदन कब शुरू होगा?
आवेदन 24 अगस्त 2024 से शुरू हो चुका है।
ITBP Motor Mechanic Recruitment 2024 की अंतिम तिथि क्या है?
आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 है।
ITBP Motor Mechanic के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता क्या है?
ITBP Head Constable Vacancy के लिए 10+2 और ITBP Constable Eligibility के लिए 10वीं पास।
PET और PST क्या है?
ये शारीरिक दक्षता और मानक परीक्षण हैं, जो भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण हैं।
Hello friends, my name is R Patel, I have been filling online forms for jobs, entrance exams etc. since 2017, which I like. I have a small cyber cafe in which I do all this work. Along with this, I provide information through this blog about how to remove your footprint in this digital age.