CG व्यापम का रिफंड कैसे चेक करें | CG Vyapam Fees Refund 2025 की पूरी जानकारी

Join WhatsApp

Join Now

Subscribe Youtube

Join Now

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा 2022 के बाद किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क (Exam Fees) नहीं ली जाती थी, लेकिन वर्ष 2025 से व्यापम ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए शुल्क लेना शुरू किया है।

CG Vyaam में जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, केवल उन्हें ही उनकी परीक्षा शुल्क राशि (CG Vyapam Fees Refund 2025) उसी बैंक खाते में रिफंड की जाएगी जिससे भुगतान किया गया था। यह प्रक्रिया पूरी तरह स्वचालित (Automatic) है और रिफंड सीधे बैंक खाते में भेजा जाएगा।

CG व्यापम का रिफंड ऑनलाइन ही चेक कर सकते है।

CG Vyapam Fees Refund 2025 क्या है?

CG Vyapam Fees Refund 2025 एक नई पहल है जिसके तहत व्यापम ने यह सुनिश्चित किया है कि जिन आवेदकों ने परीक्षा दी है, उनकी फीस उन्हें वापस कर दी जाएगी। हालाँकि इस प्रकार की परीक्षा शुल्क वापसी रेल्वे की भर्ती में पहले से किया जा रहा है। यह रिफंड उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगा जिन्होंने परीक्षा में उपस्थित हुए हैं।

CG व्यापम का रिफंड कैसे चेक करें (Step-by-Step Process)

यदि आपने CG Vyapam की किसी परीक्षा के लिए आवेदन किया था और परीक्षा दी है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स से आप CG Vyapam Fees Refund Status चेक कर सकते हैं:-

  1. सबसे पहले CG Vyapam की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने आईडी पासवर्ड से लॉगिन करे।
  2. होम पेज पर “Refund Status” या “वापसी स्थिति ” पर क्लिक करें।
  3. अब आपको आपके सभी परीक्षा आवेदन दिखाई देगा।
  4. जिस आवेदन का रिफंड चेक करना है उसके “Check Refund Status” बटन पर क्लिक करें।
  5. अब आपकी स्क्रीन पर आपका Refund Status दिखाई देगा:
    • Refund Initiated — रिफंड प्रोसेस में है
    • 💰 Refund Credited — राशि आपके बैंक खाते में भेज दी गई है
    • Not Eligible — आपने परीक्षा नहीं दी या डेटा मैच नहीं हुआ
CG Vyapam Fees Refund 2025

CG Vyapam Exam Fees Return किसे मिलेगा?

CG Vyapam ने स्पष्ट किया है कि:-

  • केवल वे आवेदक जिन्होंने परीक्षा दी है।
  • उन्हीं को CG Vyapam Fees Refund 2025 मिलेगा।

Note👉 अगर आपने आवेदन किया था लेकिन परीक्षा में शामिल नहीं हुए, तो आपको रिफंड नहीं मिलेगा।

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए –

CG Vyapam Chemist PHEC Bharti 2025
CG Gram Panchayat Sachiv Vacancy 2025
CG Anurekhak Bharti 2025

सोच रहे हैं कि CG व्यापम को फीस वापस करनी है तो ली ही क्यों जा रही है?

आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि अगर छत्तीसगढ़ व्यापम को परीक्षा शुल्क वापस ही करना है, तो लिया ही क्यों जा रहा है?
आपको याद ही होगा कुछ साल पहले व्यापम कोई शुल्क नहीं लेता था, जिससे कई ऐसे उम्मीदवार भी आवेदन कर देते थे जिन्हें परीक्षा में बैठने का इरादा ही नहीं होता था। परिणामस्वरूप लगभग 20 से 30% लोग परीक्षा देने ही नहीं जाते थे।
शायद इसी कारण अब व्यापम ने यह शुल्क प्रणाली लागू की है, ताकि केवल गंभीर उम्मीदवार ही आवेदन करें। मुझे तो यह नियम काफी अच्छा लगा।

CG Vyapam परीक्षा रिफंड किस अकाउंट में मिलेगा?

छ.ग. व्यापम अनुसार रिफंड राशि उसी बैंक खाते में भेजी जाएगी, जिससे परीक्षा शुल्क का भुगतान किया गया था (Payment Source Account)। इसलिए अगर आपने किसी अन्य व्यक्ति या मित्र या कम्प्यूटर सेंटर के अकाउंट से पेमेंट किया था, तो रिफंड उसी के खाते में आएगा, आपके में नहीं।

CG Vyapam Exam Fees 2025 – शुल्क श्रेणीवार जानकारी

CG Vyapam Exam FeesGeneral350/-
OBC250/-
ST/SC200/-

CG Vyapam Fees Refund से जुड़ी महत्वपूर्ण शर्तें

  • रिफंड केवल उन्हीं को मिलेगा जिन्होंने परीक्षा दी है।
  • रिफंड उसी खाते में भेजा जाएगा जिससे भुगतान किया गया था।
  • रिफंड प्रक्रिया व्यापम की वेबसाइट पर Refund Dashboard से ही ट्रैक की जा सकती है।
  • यदि खाता निष्क्रिय है या बंद हो चुका है, तो राशि वापस व्यापम को लौट सकती है।

परीक्षा शुल्क रिफंड चेक लिंक (CG Vyapam Refund Link)

  • 👉 सीधा लिंक: https://vyapamprofile.cgstate.gov.in/
  • वहां लॉगिन करने के बाद “Refund Status” पर क्लिक करें और स्टेटस देखें।
Real CG Vyapam Fee Refund Image

Conclusion

सभी परीक्षार्थियों के मन में एक ही सवाल था की CG Vyapam का रिफंड कैसे चेक करें? वो भी आज हल हो गया अब CG Vyapam द्वारा एक नया Refund Dashboard शुरू किया है जिसके ज़रिए उम्मीदवार अपने CG Vyapam Fees Return की स्थिति खुद देख सकते हैं। बस आपको अपने आईडी पॉसवर्ड से लॉगिन करना है और Refund Status पर क्लिक करना है।

अगर आपने CG Vyapam के माध्यम से परीक्षा दी है तो यह जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। परीक्षा शुल्क रिफंड चेक लिंक के माध्यम से आप अपने शुल्क की स्थिति आसानी से जान सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर आपको इसी तरह की CG Vyapam से जुड़ी अपडेट्स सबसे पहले मिलती रहेंगी।

FAQs – CG Vyapam Fees Refund 2025

  1. Q. CG व्यापम का रिफंड किसे मिलेगा?

    Ans: जिन आवेदकों ने परीक्षा दी है, केवल उन्हें रिफंड मिलेगा।

  2. Q. रिफंड किस खाते में भेजा जाएगा?

    Ans: रिफंड उसी बैंक खाते में भेजा जाएगा जिससे परीक्षा शुल्क का भुगतान किया गया था।

  3. Q. क्या जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा नहीं दी उन्हें भी रिफंड मिलेगा?

    Ans: नहीं, केवल परीक्षा देने वाले उम्मीदवार ही रिफंड के पात्र हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Subscribe Youtube

Join Now

Leave a Comment